छत्तीसगढ़मौसमरायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश: रायपुर जलमग्न, बिलासपुर में हादसा, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश: रायपुर जलमग्न, बिलासपुर में हादसा, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

रायपुर, 26 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ में मानसून अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी रायपुर में रातभर झमाझम बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। प्रोफेसर कॉलोनी की सड़कें पानी में डूब गई हैं और आवागमन बाधित हो गया है।

पेंड्रा में घरों में घुसा नदी का पानी
पेंड्रा के धनौली गांव में नदी उफान पर है। बाढ़ का पानी घरों और दुकानों में घुस गया है। गांव की सड़कें पानी में डूबी हैं और घुटनों तक पानी बह रहा है। कोरबा जिले के घिनारा नाले का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है।

सोन नदी में युवक बहा, तलाश जारी
सोन नदी में दोस्तों के साथ घूमने गया एक युवक बह गया। तेज बहाव के चलते उसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी है।

बिलासपुर में बड़ा हादसा, बच्चा बहा
हरेली के दिन बिलासपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शिव मंदिर से लौटते वक्त एक कार नाले के तेज बहाव में बह गई। कार में 9 लोग सवार थे। इनमें से 8 लोगों ने किसी तरह तैरकर जान बचा ली, लेकिन 3 साल का एक मासूम बच्चा तेज बहाव में बह गया।

राज्य के 3 जिलों में रेड अलर्ट, 8 में ऑरेंज
मौसम विभाग ने शनिवार को राजनांदगांव, मुंगेली और कबीरधाम जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं कोरिया, बेमेतरा, दुर्ग समेत 8 जिलों में ऑरेंज और शेष 22 जिलों में यलो अलर्ट लागू है। पिछले 24 घंटे में राज्य में औसतन 38.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

बारिश की रफ्तार कल से हो सकती है कम
मौसम विभाग का कहना है कि तटीय पश्चिम बंगाल पर बने लो प्रेशर के कारण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो रही है। हालांकि, 27 जुलाई से बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आने की संभावना है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar