छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभाग

बस्तर के विकास का संकल्प लेकर मैदान में वनमंत्री केदार कश्यप, नारायणपुर क्षेत्र को दी 42 लाख की विकास सौगात

“साय सरकार ने बस्तर की विकास गाड़ी को फिर से पटरी पर लाया, कांग्रेस के समय थमा था पहिया” — केदार कश्यप

जगदलपुर, 21 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ सरकार के वनमंत्री केदार कश्यप ने बस्तर प्रवास के दौरान नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र को 42 लाख रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत रतेंगा, नवा रतेंगा, घोटिया और नारायणपाल में व्यवसायिक परिसर, पुल-पुलिया, भवन निर्माण जैसे विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में शामिल होकर वृक्षारोपण किया।

“कांग्रेस शासन में रुके कामों को साय सरकार ने दी रफ्तार”

जनसभा को संबोधित करते हुए केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर का विकास भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में एक भी सड़क नहीं बनी, न मरम्मत हुई। साय सरकार ने आते ही सड़कों और पुलों के निर्माण को प्राथमिकता दी है। नारायणपुर-कोंडागांव, अंतागढ़-नारायणपुर, ओरछा-नारायणपुर मार्गों को लेकर स्वीकृतियां दी जा चुकी हैं और काम भी प्रारंभ हो चुके हैं।

“शिक्षा और स्वास्थ्य में बदलाव की बयार”

कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने न कोई नया स्कूल खोला, न स्वास्थ्य केंद्र बनाया। आज विष्णुदेव साय के नेतृत्व में 15,000 प्रधानमंत्री आवास, 45 आंगनबाड़ी केंद्र, पीएससी भवन, नवीन स्वास्थ्य केंद्र और महतारी सदन की स्वीकृति मिल चुकी है। यह सब बस्तरवासियों के जीवन में बदलाव का संकेत है।

“उद्योग और रोजगार को मिल रही गति”

उन्होंने बताया कि बस्तर में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। पर्यटन, फूड प्रोसेसिंग, डिजिटल मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को भी मुख्यधारा से जोड़ने यह एक सशक्त प्रयास है।

“सहकारिता से समृद्धि की ओर”

वनमंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने बस्तर के 6 जिलों में 325 परिवारों को 650 दुधारू पशु देने की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही मत्स्य पालन, बकरी पालन, कुक्कुट पालन और मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है।

“पर्यावरण संरक्षण में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ बन रहा प्रेरणा स्रोत”

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत केदार कश्यप ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि अब तक 1.07 करोड़ पौधों का रोपण किया जा चुका है। ISFR 2023 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ ने संयुक्त वन और वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में पहला स्थान हासिल किया है।

इस मौके पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी, जनपद अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar