Z+ सुरक्षा में बस्तर पहुंचेंगे मंत्री केदार कश्यप, आज से दौरा कार्यक्रम शुरू

Z+ सुरक्षा में बस्तर पहुंचेंगे मंत्री केदार कश्यप, आज से दौरा कार्यक्रम शुरू
रायपुर/जगदलपुर, 20 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ शासन के वन, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप कल 20 जुलाई को बस्तर दौरे पर रहेंगे। विशेष सहायक तीर्थराज अम्रपान द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार, मंत्री केदार कश्यप रविवार सुबह 10 बजे रायपुर स्थित शासकीय आवास से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस जगदलपुर पहुंचेंगे। वहाँ उनके विश्राम के लिए आरक्षण किया गया है।
मंत्री कश्यप को Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री के साथ उनके सुरक्षा अधिकारी फिरोज खान (मो. 79998-27722) मौजूद रहेंगे।
बताया गया है कि मंत्री कश्यप का ब्लड ग्रुप O+ve है। उनके दौरे को लेकर रायपुर, धमतरी, बालोद, कांकेर, कोण्डागांव और बस्तर जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, भाजपा जिला अध्यक्षों सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को सूचित कर सत्कार व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान मंत्री बस्तर संभाग में वन, जल संसाधन और कौशल विकास से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं।