अबूझमाड़ को विकास से जोड़ेगी नई सड़क, वनमंत्री केदार कश्यप के प्रयासों से 54.74 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति

अबूझमाड़ को विकास से जोड़ेगी नई सड़क, वनमंत्री केदार कश्यप के प्रयासों से 54.74 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति
नारायणपुर, 19 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के सुदूर आदिवासी अंचल अबूझमाड़ को मुख्यधारा से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। नारायणपुर जिले के पल्ली–छोटेडोंगर–ओरछा मार्ग (किमी 13.00 से 31.00 तक) के मजबूतीकरण और पुनर्निर्माण के लिए 54.74 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
यह परियोजना राज्य के वन मंत्री और नारायणपुर विधायक केदार कश्यप के नेतृत्व और सतत प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने विपक्ष में रहते हुए भी इस सड़क को लेकर लगातार आवाज उठाई थी, कई बार धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से शासन-प्रशासन को जनआवश्यकता से अवगत कराया था।
इस सड़क के निर्माण से अबूझमाड़ के हजारों ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्रशासनिक सेवाओं तक आसान पहुंच मिल सकेगी। वर्षों से यह सड़क बेहद जर्जर स्थिति में थी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
स्थानीय निवासी जगदीश ने बताया कि “यह मंजूरी एक लंबे संघर्ष का परिणाम है, जिसमें मंत्री केदार कश्यप की भूमिका निर्णायक रही। आज क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है।”
वनमंत्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर कहा—
“यह सड़क केवल पत्थर और डामर नहीं है, यह अबूझमाड़ की उम्मीदों, संघर्ष और विकास की बुनियाद है। हमने विपक्ष में रहते हुए इसके लिए आवाज उठाई थी, आज उसे धरातल पर उतारने का अवसर मिला है। यह शुरुआत है अबूझमाड़ को जोड़ने और संवारने की।”
उन्होंने आगे कहा कि इस परियोजना से ना केवल लोगों को सुगम आवागमन मिलेगा, बल्कि खनिज परिवहन, रोजगार और विकास की नई राहें भी खुलेंगी। सड़क बनने के बाद क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और प्रशासनिक गतिविधियों में गति आएगी।
यह स्वीकृति राज्य सरकार की आदिवासी अंचलों के प्रति संवेदनशीलता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। क्षेत्रवासी इस ऐतिहासिक फैसले से बेहद उत्साहित और आभारी हैं।