युवा कांग्रेस नेता मधु निषाद का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

युवा कांग्रेस नेता मधु निषाद का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
बकावंड, 19 जुलाई 2025 — बकावंड ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमी के निवासी और कांग्रेस के सक्रिय नेता मधु निषाद का शनिवार को रायपुर स्थित बालाजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। वे 38 वर्ष के थे और पिछले एक साल से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मधु निषाद को करीब एक साल पूर्व सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते उनके मस्तिष्क में रक्त का जमाव हो गया था। तब से वे आईसीयू में भर्ती थे और लगातार उपचाररत थे। शनिवार 19 जुलाई को दोपहर 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
मधु निषाद पूर्व मछुआरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके थे और क्षेत्र में युवा कांग्रेस के एक जुझारू और लोकप्रिय नेता के रूप में पहचान रखते थे। सामाजिक कार्यों में भी उनकी सक्रिय भागीदारी रही है।
उनके असामयिक निधन से न सिर्फ कांग्रेस पार्टी को, बल्कि समस्त समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके बड़े भाई हरिबंधु निषाद और परिवारजन इस दुःखद क्षण में गहरे शोक में हैं।
उनका अंतिम संस्कार 20 जुलाई 2025, रविवार की सुबह उनके गृह ग्राम कोसमी में संपन्न होगा।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दे|