76.68 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन: सांसद महेश कश्यप ने ग्रामीण क्षेत्रों को दी सौगात


76.68 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन: सांसद महेश कश्यप ने ग्रामीण क्षेत्रों को दी सौगात


जगदलपुर! बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप ने आज नगरनार ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुल 76.68 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में सीसी सड़कों का निर्माण, धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं।
ग्राम गारावंडखुर्द, खम्हारगाँव, माड़पाल, मारकेल, शिवनागुड़ा, आंजरगुड़ा और नगरनार में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान सांसद ने कहा कि “विकास ही हमारा संकल्प है। हर गांव तक सड़क, मंदिर, पानी और जनसुविधाएं पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने बताया कि राम मंदिर नगरनार के पास बनने वाली सीसी सड़क से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी, वहीं ग्रामीण संपर्क मार्गों के सशक्तिकरण से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
खम्हारगाँव और माड़पाल में बूढ़ादेव गुड़ी और माता गुड़ी जैसे धार्मिक स्थलों के विकास के लिए भी भूमि पूजन किया गया। सांसद ने भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, इसके लिए वे सतत प्रयासरत हैं।
इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि आनंद मोहन मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, जिला पंचायत सदस्य बिंदु साहू, जनपद अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। ग्रामीणों ने सांसद के प्रयासों की सराहना करते हुए विकास कार्यों के लिए आभार जताया।