जनपद पंचायत बकावण्ड की अव्यवस्थाओं को लेकर सरपंच संघ का फूटा गुस्सा, चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा


जनपद पंचायत बकावण्ड की अव्यवस्थाओं को लेकर सरपंच संघ का फूटा गुस्सा, चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

बकावण्ड! जनपद पंचायत बकावण्ड की कार्यप्रणाली और लगातार बिगड़ती व्यवस्थाओं से नाराज होकर सरपंच संघ बकावण्ड ने आज जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए त्वरित सुधार की मांग की है। संघ ने चेताया है कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
‘ग्राम पंचायत की आय जनपद में जमा करना अनुचित : सरपंच संघ’
मांग पत्र के पहले बिंदु में सरपंच संघ ने जनपद क्षेत्र में निर्मित व्यवसायिक परिसरों के किराये की राशि सीधे ग्राम पंचायतों के खाते में जमा कराने की मांग की है। सरपंचों का कहना है कि यह राशि ग्राम पंचायत की आय है, जो जनपद में जमा होने से पंचायती स्वशासन को नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही पूर्व में जनपद स्तर पर जमा की गई राशि को निर्माण वर्ष से अब तक के ब्याज सहित पंचायतों को लौटाने की मांग की गई है।
’93 पंचायतों में एक उपयंत्री, विकास कार्यों पर पड़ा असर’
दूसरे बिंदु में जनपद में केवल एक उपयंत्री (सब इंजीनियर) की नियुक्ति पर सरपंचों ने गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि 93 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की निगरानी, प्राक्कलन, निरीक्षण और माप जैसे कार्य एक उपयंत्री के भरोसे नहीं हो सकते, जिससे कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ रही है। संघ ने मांग की कि तत्काल कम से कम दो अतिरिक्त उपयंत्रियों की नियुक्ति की जाए।
‘राशन कार्ड से नाम काटने की प्रक्रिया जनपद स्तर पर हो’
तीसरी मांग में सरपंच संघ ने विवाह अथवा मृत्यु के उपरांत राशन कार्ड से नाम हटाने की प्रक्रिया जनपद स्तर पर पंचायत प्रस्ताव के आधार पर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय जाने के झंझट से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।
‘जीर्ण-शीर्ण सरपंच सदन भवन की मरम्मत की मांग’
अंतिम बिंदु में सरपंच संघ ने जनपद परिसर में स्थित सरपंच सदन भवन की जर्जर स्थिति पर चिंता जताते हुए उसकी शीघ्र मरम्मत कर भवन को सरपंच संघ को सौंपने की मांग की है।
‘जनपद से शीघ्र समाधान की अपील’
सरपंच संघ ने स्पष्ट किया कि ग्राम पंचायतों के सुचारू संचालन और ग्रामीण विकास की निरंतरता के लिए इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई जरूरी है। संघ ने चेताया है कि यदि जनपद पंचायत ने समय रहते समाधान नहीं किया, तो वह चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष रीमाधर बघेल, उपाध्यक्ष गोपाल कश्यप, सचिव संतोष कश्यप, मीडिया प्रभारी नीलम कुमार कश्यप, सलाहकार लखमू राम नेताम, संरक्षक चंपा सूर्यवंशी, प्रवक्ता जयमनी कश्यप, धनमती भारती, महामंत्री चक्रधर, कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह बघेल सहित अनेक पदाधिकारी और सरपंच उपस्थित रहे।