छत्तीसगढ़

ACB Trap in Mungeli: सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी से 61 हजार की रिश्वत मांग रहा था अकाउंटेंट, 54 हजार लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

ACB Trap in Mungeli: सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी से 61 हजार की रिश्वत मांग रहा था अकाउंटेंट, 54 हजार लेते रंगेहाथ गिरफ्ता

मुंगेली।
राज्य सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत एक बार फिर एसीबी (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंगेली जिले में बीएमओ कार्यालय में पदस्थ अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को 54,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम फंदवानी (मुंगेली) निवासी ललित सोनवानी, जो हाल ही में 30 जून 2025 को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे, ने 5 जुलाई को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ग्रेच्युटी एवं अन्य भुगतान के एवज में बृजेश सोनवानी ने 61,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

शिकायत के सत्यापन के दौरान यह बात सही पाई गई, और पता चला कि आरोपी पहले ही 7,000 रुपये ले चुका था। इसके बाद शेष 54,000 रुपये की राशि लेने के लिए उसे तखतपुर के रियांश होटल के पास एक ढाबे पर बुलवाया गया, जहां एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ धरदबोचा।

पूरी रिश्वत राशि जब्त कर ली गई है और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

मुंगेली में 7 महीनों में ACB की 6वीं कार्रवाई

गौरतलब है कि पिछले 7 महीनों में मुंगेली जिले में यह छठवीं बड़ी ACB कार्रवाई है। इससे पहले स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी रिश्वतखोरी में ट्रैप कार्रवाई हो चुकी है। एसीबी सूत्रों ने बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।


इस कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है और आमजन में उम्मीद जगी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की मुहिम अब जमीनी स्तर तक असर दिखा रही है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar