मुहर्रम जुलूस विवाद में कार्रवाई: मंदिर की छत पर नाचने वाले दो गिरफ्तार, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला भी पकड़ा गया

मुहर्रम जुलूस विवाद में कार्रवाई: मंदिर की छत पर नाचने वाले दो गिरफ्तार, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला भी पकड़ा गया
बिलासपुर, 8 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवक मुहर्रम के दौरान मंदिर की छत पर चढ़कर नाचते नजर आए थे, जबकि एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर हिंदू नेता को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी।
6 जुलाई को निकाले गए मुहर्रम जुलूस के दौरान जब जुलूस तारबाहर क्षेत्र पहुंचा, तो उसमें शामिल कुछ युवक पास के माता मंदिर की छत पर चढ़ गए और वहां शेर नाच किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया और थाने का घेराव कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोहम्मद समीर रजा और जुनैद रजा को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 (ग), 296, 351 (2) और 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों का शहर में जुलूस निकालकर समाज में संदेश देने की कोशिश भी की गई।
इसी के साथ एक अन्य मामले में इंस्टाग्राम अकाउंट Sohail_Khan__786_92_pvt पर हिंदू नेता रामसिंह को लेकर आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट करने के आरोपी सोहेल उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ धारा 296 और 351 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस ने सभी तीन आरोपियों का शहर में प्रतीकात्मक जुलूस निकालकर सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने और आपत्तिजनक कृत्यों के खिलाफ कड़ा संदेश देने की कोशिश की है। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है।