छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तरबस्तर संभाग

बस्तर में नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का समापन, शिक्षण गुणवत्ता में आएगा नया आयाम

बस्तर में नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का समापन, शिक्षण गुणवत्ता में आएगा नया आयाम

बस्तर, 7 जुलाई 2025।
बस्तर जिले के सभी सात विकासखंडों में 3 जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजित पांच दिवसीय नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण का सफल समापन हो गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्राथमिक शालाओं में कार्यरत शिक्षकों को नई पाठ्यपुस्तकों की संरचना, शिक्षण की आधुनिक विधियाँ और छात्र केंद्रित अध्यापन पद्धतियों से अवगत कराना रहा।

प्रशिक्षण का संचालन डाइट बस्तर द्वारा प्रशिक्षित ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप (BRG) और डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप (DRG) द्वारा किया गया। भाषा शिक्षण के क्षेत्र में Language and Learning Foundation (LLF) की टीम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विशेष रूप से बस्तर ब्लॉक के 347 स्कूलों को पाँच जोनों में बाँटकर प्रशिक्षण की प्रक्रिया को और अधिक व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाया गया। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से शिक्षकों को नई पाठ्यवस्तु, शिक्षण रणनीतियाँ, मूल्यांकन की पद्धतियाँ, भाषा एवं गणितीय दक्षताओं के विकास जैसे विविध शैक्षणिक पहलुओं पर मार्गदर्शन मिला।

यह कार्यक्रम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तथा डाइट बस्तर एवं जिला/विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में यह प्रशिक्षण एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar