कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा: रायपुर में हुआ भव्य स्वागत, जनसभा और संगठनात्मक बैठकों से देंगे रणनीतिक संदेश


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा: रायपुर में हुआ भव्य स्वागत, जनसभा और संगठनात्मक बैठकों से देंगे रणनीतिक संदेश
रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी रायपुर पहुंचे हैं।
खड़गे रायपुर एयरपोर्ट से सीधे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित विशाल जनसभा के लिए रवाना हुए, जहां वे खाद, शराब, संविधान और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए जनता को संबोधित करेंगे।
कांग्रेसियों को रिचार्ज करने की तैयारी
जनसभा के बाद खड़गे संगठनात्मक बैठकों की शृंखला में प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और पदाधिकारियों के साथ भावी रणनीति तय करेंगे। इन बैठकों के जरिए खड़गे कार्यकर्ताओं में जोश भरने, एकजुटता का संदेश देने और आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने का कार्य करेंगे।
सभा के बाद खड़गे विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात करेंगे। खासकर बस्तर में कथित फर्जी मुठभेड़ में मारे गए ग्रामीण आदिवासियों के परिजन कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर न्याय की मांग करेंगे। कांग्रेस इस मुद्दे को राष्ट्रीय मंच पर उठाने की तैयारी में है।
कार्यकारिणी की बैठक में परफॉर्मेंस की समीक्षा
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। वे पदाधिकारियों के कार्य और प्रदर्शन का ब्यौरा भी लेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश संगठन में संभावित फेरबदल और नई नियुक्तियों को लेकर संकेत दिए जा सकते हैं।
यह पहला मौका है जब कांग्रेस अध्यक्ष किसी राज्य की कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक लेकर आगामी दिशा-निर्देश देंगे। पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को भाजपा सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए जा सकते हैं।
कुल मिलाकर मल्लिकार्जुन खड़गे का यह दौरा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए न सिर्फ ऊर्जा का संचार करेगा बल्कि संगठन को फिर से मैदान में सक्रिय करने का मंच भी तैयार करेगा।