सचिव संघ स्थापना दिवस पर हुआ प्रदेशव्यापी आयोजन, बकावंड में मुख्य कार्यक्रम संपन्न

सचिव संघ स्थापना दिवस पर हुआ प्रदेशव्यापी आयोजन, बकावंड में मुख्य कार्यक्रम संपन्न
बकावंड /07 जुलाई 2025: ग्राम पंचायत सचिवों के अधिकारों और हितों के लिए गठित सचिव संघ का स्थापना दिवस आज पूरे प्रदेश में उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह दिन हर वर्ष 7 जुलाई को ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अपने संगठन की स्थापना की याद में मनाया जाता है।
इस अवसर पर बकावंड जनपद पंचायत मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अगुवाई सचिव संघ के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने की। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सोनबारी भद्रे और जनपद उपाध्यक्ष तरुण पांडे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस का उद्देश्य सचिवों की नियमितीकरण की मांग, भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और सेवा शर्तों में सुधार को लेकर एकजुटता प्रदर्शित करना रहा। इस दौरान प्रदेश-स्तरीय सम्मेलन, प्रेस विज्ञप्तियां, प्रदर्शन और उच्च अधिकारियों से मुलाकात जैसे कई आयोजन भी संपन्न हुए।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सचिवों की भूमिका को पंचायत व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए उन्हें समुचित अधिकार और सुविधा दिलाने की जरूरत पर बल दिया।
सचिव संघ की स्थापना वर्ष 2010-12 के बीच हुई थी, जब सचिवों ने एक मंच पर आकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना शुरू किया था। तब से यह संगठन ग्राम पंचायत सचिवों की आवाज बना हुआ है।