ईरकभट्टी में जनचौपाल: उप मुख्यमंत्री और वनमंत्री ने की ग्रामीणों से सीधी बातचीत, विकास की दिलाई गारंटी

🔹 हाथ से कूटी चावल को ब्रांड बनाकर उचित दाम में बेचने का दिया भरोसा
🔹 महिला समूह, सड़क, आवास, सीएससी सेंटर और सांस्कृतिक संरचनाओं पर फोकस
🔹 महतारी वंदन योजना का लाभ हर पात्र महिला तक पहुंचाने का निर्देश


नारायणपुर,! ईरकभट्टी में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और नई घोषणाएं कीं।

जनचौपाल में ग्रामीणों ने चावल उत्पादन और विपणन, सड़क, आवास, सीएससी सेंटर, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई मुद्दों को रखा। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार हर ग्राम तक विकास पहुंचाने का संकल्प लेकर चल रही है। उन्होंने हाथ से कूटकर बनाई जा रही चावल को स्थानीय स्तर पर पैकेजिंग कर उचित बाजार मूल्य दिलाने की बात कही। महिला समूहों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
महतारी वंदन के लिए अब गांव में ही मिलेगा पैसा
उप मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि गांव की सभी माताओं को महतारी वंदन योजना से लाभान्वित किया जाए और उन्हें इसके लिए जिला मुख्यालय न जाना पड़े, इसके लिए गांव में ही CSC सेंटर शुरू किया जाए।
राईस मिल, पुलिस कैंप और विकास का रोडमैप
गांव की महिलाओं ने राईस मिल खोलने की मांग की, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार घर में कूटे जा रहे चावल को स्थानीय ब्रांड बनाकर बाज़ार में उतारेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पहले जिस पुलिस कैंप का विरोध होता था, अब वही ग्रामीणों के इलाज में मदद कर रहा है – यह मानसिक बदलाव का संकेत है।
वन मंत्री केदार कश्यप ने दिए विकास के नए संकेत
वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सड़क निर्माण से विकास गति पकड़ेगा। उन्होंने तालाब निर्माण, जैविक खेती और प्रधानमंत्री आवास योजना को प्राथमिकता देने की बात की। उन्होंने ग्राम पंचायत कच्चापाल को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने की घोषणा की।
उन्होंने स्थानीय संस्कृति को संरक्षित करने की बात करते हुए परंपराओं, खानपान और रहन-सहन को बढ़ावा देने की अपील की। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने ईरकभट्टी में देवगुड़ी निर्माण और घोटुल की बाउंड्रीवॉल बनाने के लिए भी आदेश दिए।
उपस्थित अधिकारी और जनप्रतिनिधि
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, जनपद अध्यक्ष नरेश कोर्राम, डीएफओ ससिगानंदन के, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, आईजी सुंदरराज पी., एसपी रॉबिनसन गुरिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।