छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर संभागमौसम

भारी बारिश के कारण बस्तर जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित, अभिभावकों से बच्चों को ले जाने की अपील

भारी बारिश के कारण बस्तर जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित, अभिभावकों से बच्चों को ले जाने की अपील

जगदलपुर, 02 जुलाई 2025
बस्तर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा आज सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। कलेक्टर के निर्देशानुसार समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्त्रोत समन्वयक, प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल स्कूलों को अवकाश हेतु सूचित करें।

प्रशासन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि जो अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय छोड़ गए हैं, वे तुरंत विद्यालय पहुँचकर अपने बच्चों को सुरक्षित घर ले जाएं। मौसम विभाग द्वारा आगे भी भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिससे एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।

प्रशासन ने सभी से सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar