योग दिवस पर नारायणपुर में भव्य आयोजन: वनमंत्री केदार कश्यप बोले – “योग स्वस्थ समाज का आधार, इसे जीवन का हिस्सा बनाएं”



योग दिवस पर नारायणपुर में भव्य आयोजन: वनमंत्री केदार कश्यप बोले – “योग स्वस्थ समाज का आधार, इसे जीवन का हिस्सा बनाएं”


नारायणपुर, 21 जून 2025।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर नारायणपुर जिले के बायोडायवर्सिटी पार्क में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर भव्य सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता, कौशल विकास और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने उपस्थितजनों को योग संकल्प की शपथ दिलाई और कटहल का पौधरोपण भी किया।
कार्यक्रम के दौरान सुबह 7 से 8 बजे तक हुए योगाभ्यास सत्र में स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों और नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया। योग प्रशिक्षकों ने ताड़ासन, सेतुबंधासन, भुजंगासन, हलासन, कपालभाति और अनुलोम-विलोम जैसे योगासन और प्राणायाम कराए और उनके लाभों की जानकारी दी।
मंत्री कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस पर दिए संदेश का वाचन करते हुए कहा कि, “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है जिसे प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से वैश्विक पहचान मिली है। यह केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की वैज्ञानिक पद्धति है। योग शरीर, मन और आत्मा का संतुलन बनाकर न केवल व्यक्ति को, बल्कि पूरे समाज को स्वस्थ और सकारात्मक दिशा देता है।”
उन्होंने कहा कि महर्षि पतंजलि द्वारा प्रतिपादित अष्टांग योग – यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि – जीवन को संतुलित और अनुशासित बनाते हैं। योग केवल आसनों तक सीमित नहीं है, यह जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है। श्रीमद्भगवद्गीता में कहा गया है “योग: कर्मसु कौशलम्” – अर्थात जीवन में अपने कर्तव्यों को कुशलतापूर्वक निभाना ही योग है।
वनमंत्री कश्यप ने नागरिकों से अपील की कि वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और एक स्वस्थ, स्वच्छ और व्यसनमुक्त समाज के निर्माण में सहभागी बनें। उन्होंने इसे केवल एक वार्षिक कार्यक्रम न मानते हुए, इसे जीवनशैली में शामिल करने का संकल्प लेने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री कश्यप ने कटहल का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, संध्या पवार, गौतम एस. गोलचा, प्रताप मंडावी, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीएफओ शशिगानंदन के., सीईओ आकांक्षा खलखो, एसडीएम गौतमचंद पाटिल समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे और नागरिक मौजूद रहे।