CG BREAKING: सीएम ने बुलाई आपात कैबिनेट बैठक, अमित शाह के दौरे और शहीद ASP की पत्नी को नौकरी देने पर होगा फैसला

CG BREAKING: सीएम ने बुलाई आपात कैबिनेट बैठक, अमित शाह के दौरे और शहीद ASP की पत्नी को नौकरी देने पर होगा फैसला
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को मंत्रिपरिषद की आपात बैठक बुलाई है। इस अहम बैठक में दो बड़े फैसले लिए जा सकते हैं— केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर रणनीति और कोंटा नक्सली हमले में शहीद एएसपी आकाश गिरिपुंजे की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने पर निर्णय।
अमित शाह 16 जून को पहुंचेंगे छत्तीसगढ़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 जून से दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। दौरे के दौरान वे बीजापुर जाकर नक्सल ऑपरेशन में लगे जवानों से मुलाकात करेंगे और शहीद आकाश गिरिपुंजे के परिजनों से भेंट कर सकते हैं। माना जा रहा है कि शाह वहीं से अनुकंपा नियुक्ति का आदेश भी सौंप सकते हैं।
शहीद को सीएम ने दी श्रद्धांजलि
नक्सली हमले में शहीद हुए ASP आकाश गिरिपुंजे को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा,
“आकाश राव गिरिपुंजे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद के उन्मूलन और बस्तर अंचल को शांति की राह पर ले जाना हमारा संकल्प है।”
सीएम ने माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी वाहिनी में उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें कंधा भी दिया।
कैबिनेट बैठक में मानसून सत्र पर भी चर्चा संभव
इस कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की तिथियां भी तय की जा सकती हैं। संभावना है कि सत्र जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित होगा।
सरकार का मानवीय चेहरा
22 मई को कोंटा क्षेत्र में हुए भीषण नक्सली हमले में ASP आकाश गिरिपुंजे के शहीद होने से राज्यभर में शोक की लहर दौड़ गई थी।