बस्तर में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार: सांसद महेश कश्यप ने DMFT मद से जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देने की कही बात, विधायक किरण देव बोले – तय समय में पूरे हों ज़रूरी काम


बस्तर में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार: सांसद महेश कश्यप ने DMFT मद से जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देने की कही बात, विधायक किरण देव बोले – तय समय में पूरे हों ज़रूरी काम

जगदलपुर, 13 मई 2025। जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (DMFT) की शासी परिषद सह समीक्षा बैठक आज जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बस्तर सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण देव, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद महेश कश्यप ने बैठक में कहा कि डीएमएफटी मद का उपयोग उन जनकल्याणकारी कार्यों में हो जिनके लिए विभागीय बजट का प्रावधान नहीं है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और विद्युत क्षेत्रों को प्राथमिकता में रखकर बेहतर व्यवस्था करने की बात कही। उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं में मानव संसाधन की कमी, शिक्षण संस्थानों के पुनर्निर्माण और पेयजल संकट के समाधान पर बल दिया।
विधायक किरण देव ने कहा कि डीएमएफटी मद से स्वीकृत विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तय समय-सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि संभाग मुख्यालय के विकास कार्यों का प्रभाव अन्य जिलों पर भी पड़ता है, इसलिए पूर्व वर्षों से लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से दिक्कतों को दूर करने के लिए स्वप्रेरणा से पहल करने का आग्रह किया।
बैठक में वर्ष 2024-25 के प्रगतिरत 210 विकास कार्यों की समीक्षा की गई और वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। इसमें 11 उच्च प्राथमिकता वाले और 7 अन्य प्राथमिकता के कार्यों को शामिल किया गया।
बैठक में पेयजल संकट, जल जीवन मिशन के लंबित कार्यों में तेजी लाने, काम अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई, विद्युत व्यवस्था सुधार और स्कूल भवनों के पुनर्निर्माण जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। परिषद के सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर महापौर संजय पांडेय, कलेक्टर हरिस एस, जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, वनमंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।