छत्तीसगढ़जगदलपुरबकावंडबस्तर संभागशिक्षा एवं रोजगार
बोरपदर की कविता ठाकुर ने दसवीं में 95.1% अंक लाकर मेरिट में पाया स्थान


बोरपदर की कविता ठाकुर ने दसवीं में 95.1% अंक लाकर मेरिट में पाया स्थान
बकावंड ब्लॉक के बोरपदर निवासी मनबाहल ठाकुर की पुत्री कविता ठाकुर ने बिलासपुर के प्रयास आवासीय विद्यालय से अध्ययन कर दसवीं बोर्ड परीक्षा में 95.1% अंक प्राप्त किए हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि से न केवल उनके माता-पिता, बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन हुआ है।
कविता की इस सफलता पर गजानंद दास कुलदीप ने उन्हें प्रथम स्थान पाने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
यह उपलब्धि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा और मेहनत का प्रेरणास्पद उदाहरण है।