सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड में 11वीं और 12वीं के हेल्थ केयर छात्रों ने 10 दिन की इंटर्नशिप के दौरान हासिल किया स्वास्थ्य सेवा का व्यावहारिक अनुभव

बकावंड में शासकीय विद्यालय के हेल्थ केयर छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 दिवसीय इंटर्नशिप से सीखा अस्पतालों में काम करने का पूरा तरीका!
बकावंड। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकावंड के हेल्थ केयर पाठ्यक्रम के 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड में 10 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को अस्पताल से संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया गया।
इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को रक्तचाप, तापमान, नाड़ी दर, श्वसन, ब्लड सैंपल लेना, ओपीडी पर्ची, इंजेक्शन के प्रकार, और डिग्री इत्यादि लेने का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कराना था।
कार्यक्रम के सफल समापन पर हॉस्पिटल स्टाफ और विद्यालय के व्यावसायिक प्रशिक्षक अक्षय बंजारे भी उपस्थित थे। छात्रों ने इस 10 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया।