छत्तीसगढ़देश-विदेशशिक्षा एवं रोजगार

देशभर में 51 हजार युवाओं को मिला रोजगार, रायपुर में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने 63 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्रदेशभर में 51 हजार युवाओं को मिला रोजगार, रायपुर में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने 63 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

रायपुर में गूंजा रोजगार का बिगुल, देशभर में नियुक्ति पत्रों की बारिश, केंद्रीय मंत्री बोले- आत्मनिर्भर भारत के सपने की ओर बढ़ता देश

रायपुर! देशभर में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ आज 47 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में रायपुर के पं. दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भी भव्य रोजगार मेले का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय, रायपुर के सौजन्य से किया गया। मेले के दौरान विभिन्न विभागों में नियुक्त होने वाले 63 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

अपने संबोधन में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रोजगार मेला एक अभिनव पहल है। उन्होंने बताया कि यह 15वां रोजगार मेला है, जिसके माध्यम से देशभर में हजारों युवाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर मिल रहे हैं। साहू ने कहा, “रोजगार से परिवार सशक्त होता है, समाज मजबूत बनता है और अंततः राष्ट्र सशक्त बनता है।” उन्होंने भारत को वर्ष 2027 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को दोहराया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की मुख्य आयकर आयुक्त अपर्णा करण ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि रोजगार मेलों के जरिए अब तक 10 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिल चुका है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से पहले अनेक विभागों में रिक्तियां भरी नहीं गई थीं, लेकिन वर्तमान सरकार ने मिशन मोड में प्रयास करते हुए बड़े स्तर पर भर्ती प्रक्रिया को गति दी है। करण ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और रोजगार मेलों के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी उपस्थितजनों ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की गोलीबारी में मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रोजगार मेले ने रायपुर के युवाओं में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया, जिससे वे राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar