कोरबा जिला जेल से 4 विचाराधीन कैदी फरार, 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर दी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती, पुलिस ने शुरू किया सघन सर्च ऑपरेशन

कोरबा। जिला जेल कोरबा से चार विचाराधीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना ने जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। कैदियों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागने में सफलता पाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जिलेभर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त जिला जेल में बिजली आपूर्ति बाधित थी। अंधेरे का फायदा उठाकर चारों कैदियों ने दीवार फांद ली और फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि फरार कैदी जेल परिसर के अंदर बीमार मवेशियों की देखरेख के लिए तैनात थे, जिससे उन्हें जेल की आंतरिक गतिविधियों की पूरी जानकारी थी।
जेल के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी है और फरार कैदियों की तलाश में स्पेशल टीमों को लगाया गया है। घटना ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कैदियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं जेल में इस लापरवाही को लेकर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।