छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

रायपुर रेलवे सुविधाओं को लेकर राजेश मूणत हुए सक्रिय, महाप्रबंधक से की मुलाकात, सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

रायपुर रेलवे सुविधाओं को लेकर राजेश मूणत हुए सक्रिय, महाप्रबंधक से की मुलाकात, सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने शुक्रवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से भेंट कर रायपुर रेल मंडल में यात्री सुविधाओं को लेकर 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विभिन्न प्रस्तावों और लंबित कार्यों को शीघ्र मंजूरी देने की अपील करते हुए रेलवे अधिकारियों पर “नकारात्मक सोच” और “कुछ न करने की मनोवृत्ति” का आरोप लगाया।

ये रखीं 11 प्रमुख मांगे:

  1. तेलघानी नाका से प्लेटफॉर्म 7 तक अंडरपास:
    “माल धक्का” क्षेत्र से रामनगर तक एक अंडरपास बनाने की मांग, जिससे आमजन सीधे प्लेटफॉर्म 7 तक पहुंच सकें। मूणत ने कहा कि भूमि शासकीय है, लेकिन तकनीकी अधिकारी बेवजह आपत्तियां उठा रहे हैं।
  2. पार्किंग व्यवस्था में सुधार:
    प्लेटफॉर्म 1 के बाहर पार्किंग की अव्यवस्था और हाल की चाकूबाजी की घटना को लेकर चिंता जताई। सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने की मांग की।
  3. खमतराई गेट LC417 पर अंडरब्रिज:
    रेलवे मुख्यालय में लंबित प्रस्ताव को प्राथमिकता से स्वीकृति देने की अपील।
  4. गुढ़ियारी हेतु वैकल्पिक मार्ग:
    RV-1 पर बने अंडरपास से गुढ़ियारी की ओर वैकल्पिक मार्ग निर्माण की मांग। रेलवे की देरी को मूणत ने जानबूझकर किया गया विलंब बताया।
  5. डूमरतालाब LC421 पर FOB:
    स्टेट PWD तैयार है, लेकिन रेलवे द्वारा MOU पर एक साल से स्वीकृति नहीं दी गई।
  6. कैवल्यधाम तक सड़क निर्माण की अनुमति:
    धार्मिक स्थल तक सड़क निर्माण की अनुमति वाटर-वे के नाम पर रोकी गई, जिसे मूणत ने निराधार ठहराया।
  7. लिफ्ट निर्माण कार्य अधूरा:
    दो स्वीकृत लिफ्टों का कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है। जल्द पूरा करने की मांग की।
  8. प्रेरणा एक्सप्रेस रायपुर से प्रारंभ हो:
    वर्तमान में नागपुर-अहमदाबाद के बीच चल रही ट्रेन को रायपुर से शुरू करने का सुझाव दिया।
  9. कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन चले:
    बंगलौर यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रिप बढ़ाने की मांग।
  10. केन्डी में कोचिंग डिपो की स्वीकृति:
    रायपुर मंडल की बढ़ती ट्रेन संख्या को देखते हुए शीघ्र मंजूरी की अपील।
  11. आमानाका अंडरब्रिज की सफाई व देखरेख:
    जर्जर स्थिति में पहुंच चुके इस अंडरब्रिज की नियमित सफाई और रखरखाव की मांग।

समन्वय से होंगे कार्य तीव्र: मूणत

राजेश मूणत ने कहा, “राज्य शासन जनसुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। यदि रेलवे और शासन के बीच समन्वय बेहतर हो, तो कई अटके कार्यों को गति मिल सकती है।” उन्होंने रेलवे प्रशासन से विकासपरक सोच के साथ निर्णय लेने की अपील की।

मूणत ने विश्वास जताया कि महाप्रबंधक के नेतृत्व में रेलवे अधिकारी इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे और जल्द निर्णय लेकर रायपुरवासियों को राहत पहुंचाएंगे।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar