छत्तीसगढ़

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 11 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 11 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Haridwar Temple Stampede : उत्तरप्रदेश! उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह अधिक भीड़ के चलते भगदड़ मच गई. हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शिंकर पांडे ने मीडिया को बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं.

हादसा मंदिर के सीढ़ियों वाले रास्ते पर हुआ
शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा मंदिर के सीढ़ियों वाले रास्ते पर हुआ. बताया जा रहा है कि वहां अचानक बिजली का करंट उतर आया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई.

भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए एकत्र हुए थे
वहीं स्थानीय प्रशासन का कहना है कि ये भगदड़ उस समय हुई जब मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए एकत्र हुए थे. रविवार होने की वजह से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक थी और अचानक हुई अफरा-तफरी के कारण स्थिति बेकाबू हो गई. हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन हुआ है.

नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाने में जुटी हुई
हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाने में जुटी हुई हैं. अभी तक हताहतों की सटीक संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar