छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

00वन मंत्री केदार कश्यप बोले – प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ की थीम पर मनाया जाएगा 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस00

00भारत की योग आधारित अर्थव्यवस्था पहुँची 20 हजार करोड़ के पार, मोदी सरकार ने दुनिया को योग की ताक़त दिखाई:

नारायणपुर, 20 जून 2025/
छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार को नारायणपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शनिवार 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” थीम पर वैश्विक स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने न सिर्फ योग को दुनिया में स्थापित किया, बल्कि इसके माध्यम से अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाया है। देश की योग आधारित अर्थव्यवस्था अब 20 हजार करोड़ से अधिक हो चुकी है और एक लाख से ज्यादा प्रमाणित योग शिक्षक 190 देशों में योग का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

वन मंत्री ने कहा कि योग अब केवल भारत नहीं बल्कि दुनिया की जीवनशैली बन चुका है। एनएसएसओ के हालिया सर्वेक्षण का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि देश के करीब 2.5 करोड़ घरों में कम-से-कम एक सदस्य नियमित रूप से योग करता है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा साबित करता है कि योग अब आम भारतीय के जीवन की प्राथमिकताओं में शामिल हो चुका है।

मंत्री कश्यप ने योग को भारत की 15 हजार साल पुरानी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत बताया। उन्होंने कहा, “आदियोगी शिव से लेकर महर्षि पतंजलि तक भारत ने योग को वैज्ञानिक और आध्यात्मिक रूप में विकसित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जब संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तब 177 देशों ने समर्थन कर भारत की संस्कृति और परंपरा को वैश्विक मान्यता दी।”

उन्होंने कहा कि 21 जून को योग दिवस मनाने का वैज्ञानिक आधार भी है क्योंकि यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और इसी दिन दक्षिणायन की शुरुआत होती है। इस समय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, ऐसे में योग शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखने का सबसे प्रभावी तरीका है।

इस वर्ष के योग आयोजन की मुख्य बातें:

देशभर में 10 हजार स्थानों पर एकसाथ योग कर बनाया जाएगा विश्व रिकॉर्ड।

प्रतिष्ठित स्थलों पर “योग वंदन” के आयोजन के लिए 10 देशों से वैश्विक साझेदारी।

दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और हाशिए पर रहे समुदायों के लिए विशेष सत्र।

“संयोगम” नामक 100-दिवसीय अभियान से योग और आधुनिक चिकित्सा का एकीकरण।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय समारोह के साथ 7-दिवसीय योग महाकुंभ का समापन।

मंत्री कश्यप ने युवाओं को योग से जुड़ने की अपील करते हुए कहा, “योग युवाओं के लिए आत्मिक, मानसिक और शारीरिक विकास का सरल और वैज्ञानिक मार्ग है। यह कोई कठिन साधना नहीं बल्कि जीवन को संतुलन में लाने की सहज प्रक्रिया है।”

अंत में उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत के साथ भारत ने योग को विश्व को दिया है। यह हमारी सांस्कृतिक सहिष्णुता और वैश्विक एकता का प्रतीक है, जिसे मोदी सरकार ने एक आंदोलन का रूप दे दिया है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar