छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभागशिक्षा एवं रोजगारसुकमा

सुकमा जिले के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की संवादात्मक बैठक


“गांवों के समग्र विकास और वनोपज आधारित आजीविका पर दिया जोर”


रायपुर,सुकमा, 06 जनवरी 2026।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रशिक्षण हेतु रायपुर पहुंचे सुकमा जिले के 75 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर गांवों के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस प्रतिनिधिमंडल में ग्राम सरपंच, उपसरपंच एवं पंच शामिल थे। बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने प्रत्येक पंचायत की समस्याओं, आवश्यकताओं और विकास की संभावनाओं पर गंभीरता से संवाद किया।
चर्चा के दौरान वनोपज के संग्रहण और विपणन का मुद्दा प्रमुखता से उठा। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि वे वर्तमान में वनोपज का विक्रय स्थानीय बिचौलियों के माध्यम से करते हैं। इस पर उपमुख्यमंत्री ने युवाओं को वनोपज संग्रहण से जोड़ते हुए शासन के माध्यम से बड़े बाजारों तक सीधी पहुंच बनाने का सुझाव दिया, ताकि उत्पादकों को वनोपज का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने स्थानीय स्तर पर वनोपज के प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन पर विशेष जोर दिया तथा प्रत्येक ग्राम से 10-10 लोगों को हैदराबाद जैसे बड़े बाजारों के शैक्षणिक भ्रमण पर भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए, ताकि वे आधुनिक प्रसंस्करण तकनीकों और बाजार संभावनाओं से परिचित हो सकें।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि गांवों में शांति स्थापित होने के साथ विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए और इलवद पंचायत योजना सहित शासन की विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ लिया जाए। बैठक में बिहान योजना, बैंकिंग सुविधा का विस्तार, सड़क निर्माण, बस्तर ओलंपिक, विद्युत आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण का उन्होंने आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पंचायत विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह भी उपस्थित रहीं।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की यह पहल सुकमा जिले के गांवों को आत्मनिर्भर बनाने, वनोपज आधारित आजीविका को सशक्त करने और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
You Cannot able to copy the content! All Reserved Rights of Bastar Dagar